धोनी के लिए खास है 23 दिसंबर का दिन, जानिए क्या है वजह
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-23T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
2 अप्रैल, 7 जुलाई और ..
2 अप्रैल, 7 जुलाई और धोनी के जीवन के कई ऐसे दिन है जो बहुत ही खास है
Credit: pinterest
क्रिसमस के ठीक 2 दिन पहले
लेकिन क्रिसमस के ठीक 2 दिन पहले का दिन धोनी की जिंदगी के लिए जरा हटकर है.
Credit: pinterest
पहला कदम रखा
साल 2004 में धोनी ने इसी दिन (23 दिसबंर) वर्ल्ड क्रिकेट पर अपना पहला कदम रखा था.
Credit: pinterest
इंटरनेशनल डेब्यू
साल 2004 में 23 दिसंबर के दिन ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया .
Credit: pinterest
धोनी बिना खाता खोले वापस आ गए
वो एक वनडे मैच था और ढाका में खेला गया था। उस मैच में धोनी बिना खाता खोले वापस आ गए थे .
Credit: pinterest
हीरो बनने का पहला पन्ना
लेकिन उस समय हिंदुस्तान का हीरो बनने का पहला पन्ना उनके नाम लिख दिया गया था।
Credit: pinterest
बड़े रिकॉर्ड
भले की धोनी पहले मैच में जीरो पर आउट हो गए हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Credit: pinterest
More Stories
'बिहार के लाल ने किया कमाल', CM नीतीश देंगे 10 लाख का इनाम
वीरेंद्र सहवाग दे रहे है नौकरी!
IPL 2025 खेलने के लिए वैभव सूर्यवंशी को करना पड़ा ये काम
IPL 2025 का रोबोट डॉग को आप जानते हैं?