भारत में कब और कहां दिखेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण?

2025-09-07T11:55:00+05:30

रविवार की रात बनेगी खगोलीय तस्वीर

आसमान के दीवानों के लिए 7 सितंबर की रात खास होने वाली है. भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जिसे 'ब्लड मून' भी कहते हैं. इस अनोखे नजारे में चंद्रमा गहरे लाल रंग में रंगा नजर आएगा.

Credit: Social Media

क्या है 'ब्लड मून'?

जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आते हैं, तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इस दौरान चंद्रमा लाल रंग का हो जाता है, जिसे 'ब्लड मून' कहते हैं. यह खगोलीय घटना सदियों से लोगों को आश्चर्य और रोमांच से भर देती है.

Credit: Social Media

भारत में कब और कैसे देखें?

7 सितंबर को रात 11:00 बजे से शुरू होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जो 8 सितंबर को रात 12:22 बजे खत्म होगा. उपच्छाया चरण रात 10:01 बजे से शुरू होगा. अच्छी बात यह है कि इसे नंगी आंखों से देखा जा सकता है, बशर्ते आसमान साफ हो.

Credit: Social Media

कहां-कहां दिखेगा यह नजारा?

भारत, चीन और एशिया के कई हिस्सों में 'ब्लड मून' का शानदार दृश्य दिखेगा. पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भी यह नजारा दिखाई देगा. हालांकि, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में केवल आंशिक ग्रहण ही देखा जा सकेगा.

Credit: Social Media

क्यों लाल होता है चंद्रमा?

खगोलशास्त्री रयान मिलिगन के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी का वायुमंडल नीले प्रकाश को ज्यादा प्रकीर्णित करता है. इस वजह से चंद्रमा तक पहुंचने वाला सूर्य का लाल प्रकाश इसे 'खूनी चमक' देता है.

Credit: Social Media

इस साल का खास चंद्रग्रहण

यह 2025 का दूसरा पूर्ण चंद्रग्रहण है और 2022 के बाद सबसे लंबा. खगोल प्रेमियों के लिए यह एक खास मौका है. अगले साल 12 अगस्त, 2026 को यूरोप में पूर्ण सूर्यग्रहण भी देखने को मिलेगा.

Credit: Social Media

दोस्तों के साथ ले तमाशे का आनंद

अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खगोलीय तमाशे का आनंद लें. साफ आसमान और खुली जगह चुनें. दूरबीन या कैमरा साथ रखें, ताकि इस 'ब्लड मून' की यादें हमेशा संजो सकें!

Credit: Social Media
More Stories